जौनपुर। जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभग द्वारा न्यायालय परिसर में 4 सूखे शीशम, 1 सूखे गोल्ड मोहर, 1 गूलर, 2 कटहल एवं 1 यूकेलिप्टस के पेड़ को काटने की अनुमति प्रदान की गयी है। उपरोक्त पेड़ों की नीलामी 10 दिसम्बर को न्यायालय परिसर में स्थित सभागार में होगी। इच्छुक प्रतिभागी 9 दिसम्बर की सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। प्रभागीय निदेशक द्वारा नीलामी की न्यूनतम सरकारी बोली की धनराशि 13 हजार 357 रूपये निर्धारित की गयी है। इस आशय की जानकारी अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर जिला जज जौनपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है।
दीवानी के पेड़ों की नीलामी 10 दिसम्बर को