देश के नागरिकों को संविधान लागू होने पर मिला सम्मान और अधिकार
सकलडीहा। संविधान दिवस पर क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर डा. अम्बेडकर को याद किया गया। इस मौके पर लार्ड वुद्धा के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में गोष्ठी किया। वही पीजी कॉलेज और कोतवाली में संविधान दिवस पर शपथ लिया गया। गोष्ठी में कहा कि संविधान शिल्पकार डा.अम्बेडकर द्वारा भारत की आत्मा को आज ही के दिन प्रस्तावना के उद्देश्य को पूरा किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी शमीम राईन, लार्ड बुद्धा पदाधिकारी अरूण कुमार, रामजनम प्रसाद, बुद्धिराम, जितेन्द्र, लालचंद प्रसाद, अर्जुन आर्या सहित कोतवाली में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।