देश के विकास मे अहम होता है प्रधानो का योगदान : सूर्यबली पटेल


वाराणसी। करमी गांव के ग्राम प्रधान सूर्यबली पटेल ग्राम पंचायत करमी, ब्लाक पिण्डरा,  ने अपने पिछले चार वर्षो में में 400 मीटर खंडज़ा, इंटरलॉकिंग 300 मीटर, प्राथमिक विद्यालय में इंटरलॉकिंग फ्लोरिंग मरम्मत कार्य कराया है। इसके साथ ही तालाब की खुदाई और ह्यूम पाइप और खंडज़ा का कार्य 100 मीटर किया गया है। 


स्वच्छता के लिए किये गए ये कार्य 
भारत में स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम प्रधान ने अपने गांव में 148 शौचालय का निर्माण कराया गया है जबकि 10 प्रस्तावित है। इसके अलावा 60 पौधे लगाए गए है ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे। वहीं गांव के प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराया गया है। गांव और विद्यालय में डस्टवीन लगवाया गया है और सफाई कर्मी प्रतिदिन कूड़ा उठाते हैं।


अन्य विकास कार्य 



  • पंचायत भवन में रंगपेंट कार्य और मरम्मत कार्य हुआ है।

  • पात्रों को विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन मिल रहा है।

  • उज्जवला योजना के तहत 100 लोगों को गैस कनेक्शन मिला है और 60 प्रस्तावित है।

  • गांव में स्थित मंदिर परिसर में पौधरोपण कराया गया है।

  • गांव के स्कूल में मिड डे मील के तहत बच्चों को खाना दिया जा रहा है।