देव दीपावली पर्व के सोन तट पर आरती करते रहे पंडा और झूमता रहे चोपन भक्त


सोनभद्र। चोपन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोन सेवा समिति के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर चोपन बैरियर  सोननदी के पावन तट पर स्थित बाबा सोनेश्वर महादेव के प्रांगण में भव्य रुप से देव दीपावली मनाया गया जहां सोमवार से ही चौबीस घंटे का अखंड हरिकिर्तन का आयोजन किया गया जो मंगलवार को समाप्त हुआ उसके पश्चात बाबा सोनेश्वर महादेव का श्रृंगार और दोपहर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया सायं काल रंगोली प्रतियोगिता के उपरांत 11हजार दीयों से सोनतट पर दीपदान किया गया जिसमें काशी से आये विद्वान ब्राह्मणों द्वारा भव्य आरती किया गया पूरा वातावरण हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो गया। गौरतलब है कि सोन सेवा समिति द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें नगर सहीत आसपास के भारी संख्या में लोग पहुंच कर दीपदान मे शरीक होते हैं और आयोजन का लुत्फ उठाते हैं।


        पूरे सोनेश्वर घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया है चारों तरफ लाईट झालर और माला फूल से घाट की सुंदरता में चार चांद लग गया है।वही ओबरा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक संजीव गोड़ ने सोन घाट पर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपदान महोत्सव की शुरुआत की काशी से आए विद्वान ब्राह्मणों ने विधिवत मंत्रोचारण के साथ मंदिर के महंत पण्डित डा मंजू मोहन पाण्डेय भाजपा नेता राजा मिश्रा एवं संजीव तिवारी से विधिवत पूजा करा कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर इस पर मुख्य अतिथि  सदर विधायक भूपेश चौबे,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली,नगर पंचायतअधिषासी अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह,मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, सुनील सिंह, प्रदीप अग्रवाल, डां सत्येंद्र आर्य,बंटी सिंह,गणेश तिवारी,अनीस अहमद, विनोद सिंह, संदीप अग्रवाल,विकास चौबे,अयान अहमद ,रोशन सिंह, वही आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र केशरी,उपाध्यक्ष सावित्री देवी ,महामंत्री अरविंद दुबे,हिमांशु गुप्ता, निर्मोल्य सिंह, पम्मी केशरी,प्रदीप गिरी,मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी व कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह अपनी पूरी फोर्स के साथ चाक चौबंद रहे।