जौनपुर नगर में आयोजित चुनाव कार्यक्रम में चुने गये नये अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ के साथ मौजूद जेसीआई परिवार।
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के नये अध्यक्ष का चुनाव बीती रात नगर के ओलन्दगंज स्थित एक होटल में वर्तमान अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान चुनाव एवं चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रहरि एवं चुनाव चयन समिति में पूर्व अध्यक्ष आलोक सेठ, राकेश जायसवाल, शशांक सिंह रानू, पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय बैंकर, कृष्ण कुमार जायसवाल रहे। उपरोक्त के संरक्षण में संवैधानिक रूप से जेसीआई इण्डिया की प्रक्रिया का पालन कराया गया जहां तमाम लोगों का नामांकन पत्र लेकर साक्षात्कार कराया गया।
तदुपरान्त सर्वसम्मत से धर्मेन्द्र सेठ को जेसीआई जौनपुर 2020 के लिये अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल, गौरव सेठ, राजकुमार जायसवाल, भरत सेठ, सत्य प्रकाश जायसवाल, संदीप पाण्डेय, रंजीत सिंह सोनू, सचिव हफीज शाह एवं कोषाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव चयनित किये गये। इस ऐतिहासिक पल के गवाह के रूप में सर्वेश जायसवाल, दिलीप सिंह, संतोष मेडिकल, अतुल जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, संजीव जायसवाल, रामकृपाल जायसवाल, शिवेन्द्र सेठ, प्रदीप सिंह, राकेश सोनी, दीपक बाधवा, अमित निगम, विशाल वर्मा, दिलीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे। सभी साथियों ने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ सभी नवचयनित पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत करते हुये ढोल-नगाड़े की थाप पर नृत्य करके अपनी खुशी का प्रदर्शन किया।