धूमधाम से मना ईद मिलादुन्नबी, सुरक्षा व्यवस्था रही तगड़ी


जौनपुर के मुफ्तीगंज बाजार में निकले जुलूस में मुश्तैदी से खड़े चौकी प्रभारी कमलेश कुमार सहित अन्य जवान।


जौनपुर। मुफ्तीगंज बाजार में स्थित जामा मस्जिद के पास बीच बाजार में बीती रात को ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस बाबत निकले जुलूस को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त-दुरूस्त रही जिसके लिये आयोजन समिति सहित अन्य लोगों ने मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी कमलेश कुमार सहित पूरी टीम की सराहना किया। जुलूस के दौरान बाजार में लगभग 70 से 80 के बीच पीएसी के जवान तैनात रहे तथा स्थानीय पुलिस की व्यवस्था तगड़ी रही। जुलूस निकालने के लिये दोपहर से ही बड़े वाहनों का प्रवेश बाजार में वर्जित कर दिया गया था।