चंदौली। गुरुनानक देव जी महाराज का ५५० वा प्रकाश पर्व हर जगह मनाया जा रहा है इसी क्रम में मुगलसराय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख समाज के संयुक्त तत्वाधान में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाया गया इस दौरान विगत दिनों से निकाली जा रही प्रभात फेरी का सोमवार को नगर कीर्तन के रूप में समापन किया लगातार चल रहे ३ दिन प्रोग्राम ११ की रात को कवि दरबार ८.०० बजे से लेकर रात्रि १२.०० बजे तक चलता रहा जहां भारी सख्या में लोगों ने रात में लंगर ग्रहण किया और उसके बाद आतिशबाजी का भी प्रोग्राम हुआ जहां लोगों ने भरपूर आनंद उठाया वहीं दूसरी तरफ चढ़दी कलाकार सेवा संस्था का भी पूरा सहयोग देखने को मिला वहीं सोमवार को सुबह से ही दीवान लगाए गए जिसमें लुधियाना से आए रागी जत्था भाई जगत सिंह अमृतसर से पधारे टाडी जत्था भाई बलवंत सिंह एवं हजूरी रागी जत्था भाई जयपाल सिंह ने गुरु महाराज जी के पद चिन्हों पर चलने की बात कही व उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
इसी दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेक्रेटरी सरदार नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी महाराज जीने की जगतगुरु की की उपाधि दी गई है जो कि सिख पंथ के संस्थापक गुरु भी हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को आपसी भाईचारे और समानता का उपदेश दिया और उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ आप ईश्वर की आराधना करें साथ में ईमानदारी का कार्य करते हुए आप कमाई भी करें और जो आप कमाई करें उसको गरीबों में बांट कर खाएं ताकि इस सारे संसार का भला हो सके और उन्होंने एक ईश्वर की उपासना जैसे कि अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे एक नूर से सब जग उपजा कौन भले को मंदे का उपदेश देते हुए बताया कि हम सब उसी ईश्वर की संतान हैं इसलिए आपस में किस बात का भेदभाव किस बात की न्यूज़ नीच की भावना की सारी चीजें दूर करके हम सब पूरा विश्व एक बंधुत्व के रूप में आपस में प्रेम और प्यार करें तदोपरांत गुरु महाराज जी का अटूट लंगर वितरित किया गया।