ध्वजारोहण कर धूमधाम से मना सहकारिता सप्ताह

सोनभद्र। दुद्धी सहकारी क्रय  विक्रय समिति लिमिटेड के तत्वाधान में दुद्धी डीसीएफ परिसर में बृहस्पतिवार को सहकारिता सप्ताह के प्रथम दिन डीसीएफ एंव क्रय विक्रय समिति के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में क्रय विक्रय सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद के द्वारा ध्वजारोहण कर सहकारिता समिति के सदस्यों के साथ  धूमधाम से मनाया गया । क्रय विक्रय सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद ने बताया की सहकारिता सप्ताह 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक मनाया जाता है ।


       सहकारिता सप्ताह के प्रथम दिन सहकारिता दिवस ध्वजारोहण कर मनाया गया।बता दे कि सहकारिता सप्ताह के सभी दिन सात रंगीय ध्वज को फहराया जाता है जो कि सभी को साथ लेकर आगे बढऩे व साथ मिलकर समाज का  विकास करने का प्रतीक माना जाता है। सहकारिता शब्द का अर्थ ही  समाज के विकास के उत्तरोत्तर  देश का विकास करना है। इस दौरान क्रय विक्रय सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद , दशरथ कुमार , सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ,विनोद कुमार , अरुण कुमार , सोनू , सहिज अन्य लोग मौजूद रहे ।