दो बाईकों की टक्कर किशोरी सहित तीन घायल

भदोही। कोतवाली गोपीगंज क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग के लाई बाजार में टर्निग लेते समय बाइक की बाइक में टक्कर से किशोरी सहित तीन घायल। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि ज्ञानपुर से युवक अपनी बहन के साथ जंगीगंज की तरफ जाने के लिए लायी बाजार में जैसे ही दूसरी तरफ टर्न लेने को मुड़ा सामने से आ रहा तीब्र गति से बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी जिसके कारण निक्की 18 पुत्र संतोष, शीला देवी 15 पुत्री सन्तोष ग्राम भुड़की नितेश 20 पुत्र रवि नामक लोग घायल हो गए। निजी नर्सिंग होम में इलाज कर अपने गंतब्य को रवाना हो गए।