चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जनता हिताय समिति द्वारा मिला काशी गौरव रत्न अलंकरण 2019
वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्रेथ ईज़ी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं निदेशक डॉ. एस.के पाठक को उनके चिकित्सा क्षेत्र में उलेखनीय योगदान के लिए काशी गौरव रत्न अलंकरण 2019 दिया गया। यह अवार्ड वाराणसी की जनता हिताय समिति (उप्र) द्वारा दिया गया। यह पुरस्कार चिकित्सा क्षेत्र में समाज मे अतिमहत्वपूर्ण योगदान के लिए ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ चिकित्सक एवमं मेडिकल डायरेक्टर डॉ एस. के पाठक को दिया गया। पिछले दिनों नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. एस.के पाठक को चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के हाथों इंडियन हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड 2019 से नवाज़ा गया था।
डॉ. पाठक द्वारा विगत 10 वर्षो में 2 लाख से भी अधिक मरीजो को स्वास्थ लाभ पहुचाया और लगभग 90 हजार से भी ज्यादा मरीजो की जान बचायी गयी जो गंभीर श्वास रोगों से पीडि़त थे। डॉ. पाठक ने विगत दस वर्षों में अब तक 50000 से अधिक जनरल प्रेक्टिसनर व स्वास्थकर्मियों को प्रशिक्षित किया, जो दमा, टी.बी एवं श्वांस की बीमारी का पता लगाने में महत्व्यपूर्ण भूमिका निभा रहे है। डॉ. एस.के पाठक के इस स्वास्थ्य भारत अभियान के महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए यह पुरस्कार दिया गया।
डॉ एस.के पाठक पूर्वांचल में पल्मोनोलॉजी के सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय डॉक्टर हैं, जिनके अस्पताल- ब्रेथ ईज़ी में विश्वस्तरीय जाँच, परामर्श एवं ईलाज की सुविधा कम समय व कम खर्च में उपलब्ध हैं। वर्तमान में डॉ. एस.के पाठक ब्रेथ ईज़ी अस्पताल के प्रबंधक हैं, इसके साथ-साथ नारायण मेडिकल कॉलेज, बिहार में एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं। डॉ पाठक ब्रेथ ईज़ी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी के सचिव भी हैं जोकि अपनी समर्पित सेवा से जन जागरूकता अभियान करने में कोई कमी नहीं छोड़ते, चाहे व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर हो या जन जागरूकता रैली (एड्स, कैंसर, दमा आदि जैसी भयावक बीमारी के लिए), चाहे व जनरल प्रक्टिस्नर को आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के विषय में सेमीनार के माध्यम से उपडेट करना हो या बाढ़ पीडि़तों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा देना हो।