वाराणसी। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के एनएच मार्ग पर बाबतपुर चौराहे से दैत्रा बाबा मंदिर तक नाली खुदाई का कार्य प्रारंभ होने से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।इसी क्रम में नेशनल हाईवे गैस प्लांट आरटीओ ऑफिस के पास गैस की टैंकरों से रोड के दोनों पटरियों पूरव/पश्चिम पर ट्रको से जाम लगा रहता है।
जिससे कि रोड की पटरियों पर ट्रकों के कब्जे में रहती हैं।जिससे एक्सीडेंट होने की काफी चांस रहते हैं। उधर इसी क्रम में सातों महुआ समीप खाद्य गोदाम की गाड़ीयो से जाम रहती हैं।शासन प्रशासन अनदेखा कर रही है।बल्कि वीआइपीओ के आने पर इनको भी खाली कराकर स्वच्छ करवा दिया जाता है।अर्थात उनके जाने के बाद पुनः सभी रूटे जाम हो जाती है।एनएच पर लगे कुछ स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब है। जबकि प्रारंभिक दौर में सभी स्ट्रीट लाइट चालू थी।