आजमगढ़। रानी की सराय थाने में दो दिन पूर्व दूसरी शादी रचाने और तीन तलाक देने के आरोप में मुकदमा दर्ज होने पर पति ने तीन तलाक से इंकार करते हुए बुधवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी की विदाई के लिए गुहार लगाई। रानी की सराय थाने के कोटिला गांव निवासी सर्फुद्दीन पुत्र अब्दुल कलाम की शादी पांच वर्ष पूर्व सरायमीर थाने के सिकरौर सहबरी गांव निवासिनी रेशमा पुत्री मुमताज से हुई है। पत्नी रेशमा का आरोप था कि दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है। मायके चले जाने पर पति ने तीन तलाक देकर दूसरी युवती से शादी कर ली।
इस पर रेशमा के पिता मुमताज की तहरीर पर रानी की सराय थाने की पुलिस ने तीन तलाक और दूसरी शादी करने के आरोप में पति सर्फुद्दीन सहित चार लोगों के खिलाफ मंगलवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने पर बुधवार को आरोपी पति सर्फुद्दीन ने पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पत्नी घर में अलग रहने का दबाव बनाने लगी थी। 27 अक्टूबर को घर में आपसी झगड़े के बाद पत्नी मायके चली गयी और 27 नवम्बर को पत्नी के पिता ने तीन तलाक का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। पति सर्फुदीन ने तीन तलाक से इंकार करते हुए विदाई के लिए पुलिस कप्तान को प्रार्थनापत्र भेज कर गुहार लगाई है।