दुकान का ताला तोड़ नकदी समय हजारों की चोरी 

आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित सब्जी मंडी मोहल्ले में रविवार की रात चोर एक किराने की दुकान का ताला तोडक़र नकदी समेत हजारों रुपये का सामान उठा ले गए। दुकान में रखा मंदिर का दान बाक्स भी चोरों ने नहीं छोड़ा। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सरायमीर कस्बे के महाजनी टोला निवासी व सभासद विवेक बरनवाल उर्फ विक्की पुत्र गोविद बरनवाल की इसी कस्बा के सब्जी मंडी मोहल्ला में किराने की दुकान है। रविवार की रात को चोर उनकी दुकान का ताला तोडक़र अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान में रखे पांच हजार रुपये के अलावा काजू, बादाम समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। पीडि़त दुकानदार का कहना है कि राम मंदिर ठाकुरद्वारा मंदिर के चंदा का बाक्स भी उसकी दुकान में रखा हुआ था। उक्त बाक्स में चंदा के लगभग 16 हजार रुपये भी थे। चोरों ने मंदिर के इस दान बाक्स को भी उठा ले गए। चोरी हुए सामानों की कीमत पीडि़त दुकानदार ने पचास हजार से अधिक का होना बताया है। उसने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सरायमीर थाने पर तहरीर दे दी है।