डुमरडीहा में 50 ग्रामीणों को दिए गए गैस चूल्हा व सिलेंडर


सोनभद्र। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत डुमरडीहा गांव में ग्राम प्रधान शकुंतला देवी के द्वारा ग़ांव के गरीब ग्रामीणों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया जो लम्बे समय से घरों में लकड़ियों और गोबर गोइठों के सहारे खाना बना रही थी ऐसे 50 महिलाओं को चिन्हित कर बुधवार को गैस चूल्हा और सिलेंडर उपलब्ध कराया गया ।


   महिलाएं गैस चूल्हा पाकर काफी खुश नजर आई । डूमरडीहा गांव के ग्रामीणों को महुली एचपी गैस एजेंसी से गैस चूल्हा व सिलेंडर वितरण किया गया।