द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन सफलता पूर्ण सम्पन्न


वाराणसी। इंडियन वैदिक कल्चर फॉर पब्लिक बेलफेयर ट्रस्ट एवं वैदिक इंस्टीट्यूट आफ एस्ट्रोलॉजी एण्ड डिवाइन लाइन्सेस द्वारा द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन वाराणसी में सफलता पूर्ण सम्पन्न हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. के.सीरी सुमेधा थेरो रहे। संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह एवं सह संस्थापक मधु सिंह द्वारा यह आयोजन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि द्वारा ज्योतिष, वास्तु एवं पंचतत्वों पर विशेष शोधपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से वैदिक विद्वानों की उपस्थिति रही। कानपुर से आचार्य ज्ञानेन्द्र पान्डेय, जम्मू से डॉ. सतपाल भारद्वाज, उड़ीसा से ई. प्रदीप पटनायक, छतीसगढ़ से डॉ. राधवेन्द्र राठौर, तेलगांना से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, प.बंगाल से प्रो. लावण्य चक्रवर्ती, प्रो. पी.आर. हलधर, राजस्थान से डा. अनिल स्वामी, पं. देवेन्द्र शर्मा, दार्जलिगं से पं. राम प्रसाद खनाल एवं म. प्रदेश से डॉ. रमेश वायगांवकर एवं अन्य विद्वानो की उपस्थिति रही। आयोजक द्वारा सभ्ज्ञी विद्वानो को सम्मान पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।