वाराणसी। मंगलवार को राष्टÑीय समाजवादी जनक्रान्ति पार्टी ने इवीएम व वीवीपैड के आधार पर होने वाले चुनाव के विरोध में जेपी मेहता इण्टर कालेज से पैदल मार्च निकाला। जुलूस जिला मुख्यालय पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष एस.एल. ठाकुर ने कहा कि इवीएम व वीवीपैड के माध्यम से लोकतंत्र की हत्या हो रही है। यह गंभीर विषय है।
जिसको लेकर दो अक्टुबर को नई दिल्ली में 21 राज्यों के 45 दलों ने सभा कर यह निर्णय लिया कि 26 नवम्बर को संपूर्ण भारत में आंदोलात्मक कार्यवाही करते हुए, जिला मुख्यालय पर राज्य सरकारों के माध्यम से राष्टÑपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। इसी के मद्देनजर मंगलवार को पूरे भारतवर्ष में विरोध पैदल मार्च का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि अगर ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो आन्दोलन को तेज करते हुए, हम लोग चुनाव बहिष्कार करेंगे। जूलुस में हरिश्चन्द्र मौर्य, रेणु चन्दन, आर.के. तिवारी, राजकुमार गुप्ता, विवेकानन्द शुक्ला, बलराम यादव सहित सैकड़ो लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।