एक बार फिर बढ़ा शहर में प्रदूषण

वाराणसी। शहर में एक बार फिर प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है। हवा में जहर की अधिकता है। बिना मुह बांधे या हेलमेट लगाए चलना कहीं से भी खतरे से खाली नहीं है। बुधवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 274 दर्ज किया गया जबकि हवा में धूल के कणों की मात्रा 195 दर्ज किया गया। बता दें कि बदलते मौसम और हवा में बढ़े प्रदूषण के कारण बिना मास्क और हेलमेट के शहर में निकलना दूभर है। बदलते मौसम और प्रदूषण के कारण सांस के रोगियों में इजाफा हो गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर शहर में फोड़े गए पटाखों की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्त में दुगुने की वृद्धि हुई है। हवा में धूलकणों की मात्रा काफी हद तक बढ़ गई है। ये जहरीली हवा हर किसी का प्रभावित करेगी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद गांव-देहातों में खेतों में पराली जलाने से लोग बाज नहीं आ रहे है।