वाराणसी। जैतपुरा स्थित नारी संरक्षण गृह मे तीन वर्षो बाद एक बार फिर शहनाइयां गूंज उठी बुधवार को 23 संबासिनियां अपने अपने जीवन साथी संग मण्डप मे बैठी तो देखने वाले सैकड़ो लोग भावुक हो गये चार अलग अलग मण्डप मे अपना विवाह रचा रही थी तीन ब्राह्मण जजमानो ने वैदिक मंत्रोच्चार से उन 23 संबासिनियो का विवाह कराया जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी के संयोजन मे आयोजित इस सामूहिक विवाह मे नोडल अधिकारी के रूप मे अपर जिलाधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह, विश्वनाथ मन्दिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, दुर्गाकुण्ड के अधीक्षक देव शरण सिंह, राजकीय बाल गृह के अधीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी नम्रता श्रीवास्तव, समेत कई विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विवाह कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 11 बजे शुरू कराया गया सभी संबासिनियो ने बैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लिया फिर सिंदूर दान का रस्म हुआविवाह की समस्त रस्मो के पूर्ण होने के उपरान्त हर जोड़ो को बड़ा बक्शा, रजाई गद्दा, सूटकेस, किचेन सेट, कण्डाल, सिलिंग फैन, समेत कई गृहस्थी के उपयोगी सामानो को बतौर दहेज मे दिया गया इन जोड़ो को जालान ग्रुप, रोटरी क्लब समेत 30-35 स्वयं सेवी संस्थाओ के सहयोग से दिया गया विवाह के अन्त मे जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी व संस्था की अधीक्षिका मूर्ति देवी ने सभी जोड़ो को आशिर्वाद दिया और वैवाहिक प्रमाणपत्र और दहेज का सामान सौंपा गया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से समन्वयक रेखा श्रीवास्तव, महिला कल्याण अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव, मण्डलीय बाल संरक्षण सलाहकार ऋतेश तिवारी, महिला कल्याण अधिकारी निरूपमा शर्मा, नया सबेरा कार्यक्रम से सुबोध दीक्षित, ममता आर्गेनाइजेशन से विनोद प्रधान, तथा बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यगण शामिल रहे।