एनसीसी कैडेट्स के जरिए रन फॉर फन का हुआ आयोजन

सोनभद्र। जे0पी0 एसोसिसएटस द्वारा संचालित जय ज्योति इण्टर कॉलेज,चुर्क, में बुधवार को एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा "रन फ़ॉर फन" का आयोजन किया गया। इसके बाद अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के माध्यम से विद्यालय परिसर एवं आस-पास सफाई करके लोगो को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। एन0सी0सी0 कैडेट्स के द्वारा प्रौढ़ शिक्षा जागरूकता के सम्बंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किया।


     बाद में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता (संस्कृत) डॉ अरुण कुमार तिवारी जी ने कैडेट्स को अनुशासन बनाये रखने पर जोर दिया तथा समाज में कठिनाई आने पर तन-मन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जीव विज्ञान प्रवक्ता श्री अजय पाठक जी द्वारा एन0सी0सी0 कैडेटों को स्वच्छ्ता एवं साफ-सफाई हेतु जागरूक किया गया। समस्त कार्यक्रम एन0सी0सी0 ऑफिसर लेफ्टिनेंट अनिल यादव की अगुवाई में सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।