गाजीपुर। पैमाइश के नाम पर रिश्वतखोरी कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के कानूनगो राजेंद्र गुप्ता को भारी पड़ गई। एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। बताया जा रहा है कि कासिमाबाद तहसील के कानूनगो राजेंद्र गुप्ता ने सोनबरसा गांव निवासी जयराम यादव से पैमाइश के नाम पर ₹7000 रिश्वत की मांग की थी। जयराम ने वाराणसी स्थित एंटी करप्शन डिपार्टमेंट से संपर्क करते हुए मंगलवार के दिन कानूनगो को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार करवा दिया। एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर आरोपी कानूनगो को सदर कोतवाली ले आई । जहां एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है।
एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते कानूनगो को रंगेहाथ किया गिरफ्तार