एसपी ने रामपुर व सुरेरी थाने का किया औचक निरीक्षण


जौनपुर के रामपुर थाने का निरीक्षण करते आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि।


जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि ने बुधवार को रामपुर व सुरेरी थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना का क्राइम रजिस्टर, हेल्प डेस्क रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही थाना प्रांगण की साफ-सफाई का जायजा लेते हुये मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाये रखना हमारे साथ आप सबकी जिम्मेदारी है। लापरवाही करने वालों को एकदम बख्शा नहीं जायेगा। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष, कई उपनिरीक्षक, आरक्षीगण उपस्थित रहे।