वाराणसी। हरहुआ बडागाँव थानाक्षेत्र के बाबतपुर वाराणसी मार्ग पर सेहमलपुर के पास सड़क किनारे पिकअप गाड़ी खड़ी कर लघु शंका करना चालक और सवारों को महंगा पड़ गया। इस बीच गाड़ी के अंदर बैग में भरकर रखा गया 45 हजार रुपये नगद और एक मोबाइल सेट चोरी हो गया। काफी खोजबीन के बाद कल देर शाम भुक्तभोगी ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार फुलपुर थानाक्षेत्र के करखियांव गांव निवासी सतीश कुमार पटेल 24 नवम्बर को सुबह 9 बजे अपने भाई आदेश और मित्र बबलू राजभर और रोहित के साथ खरीददारी करने वाराणसी जा रहे थे तथा एक बैग में 45 हजार नगद एवं एक सैमसंग गैलेक्सी का मोबाइल रखकर घटना स्थल के पास बैग को गाड़ी में छोड़ कर सभी लघु शंका करने के लिए उतर गये वापस लौट कर देखा तो बैग गाड़ी से गायब था।