गांव के बच्चों ने मार्ग को  बनाया श्रमदान करके
मिर्ज़ापुर। छानबे विकास खण्ड के गोपालपुर मदगुड़ा स्थिति रेलवे पुल के निचे से आने जाने वाले को परेशानी होती थी लेकिन नतो रेलवे विभाग का ध्यान पड़ रहा था और न ही ग्राम प्रधान का निगाह जा रहा था मरम्मत कराने के लिए सोमवार को गांव से कुछ बच्चों के मन मे रास्ते को ठीक करने की भाव जागृति हुई जिसमें आशीष साहनी,चन्द्रशेखर, इन्दल, आदर्श साहनी ने राय करके जुट गए और मट्टी लेकर उसे दुरुस्त कर दी। अब वह रास्ता टोकर युक्त से टोकर मुक्त हो गया और राहगीरों को सुविधा जनक हो गया।इन बच्चों की चर्चा गांव के बुजुर्गों तक हो रही हैं।लोगो को नेक कार्य समाज हित के लिए कुछ करना चाहिए।