वाराणसी। पिण्डरा ब्लॉक के परसादपुर गांव के प्रधान मुन्नर ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में शौचालय में टाइल्स कार्य, मरम्मत कार्य और विद्यालय मे मिट्टी भराई, चार दीवारी इसके अलावा इंटरलॉकिंग का कार्य, 400 मीटर खंडज़ा मरम्मत कार्य कराया गया है। इसके अलावा 70 मीटर भूमिगत पाइप लगवाया गया है। स्वच्छता अभियान के तहत परसादपुर गांव में प्रधान के द्वारा 155 शौचालय का निर्माण कराया गया है और गांव के स्कूल में फूलपत्ती के साथ ही साथ 2000 पौधे गांव में लगवाए गए हैं।
अन्य विकास कार्य
- गांव के 70 पात्रों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिला है।
- योजना के तहत 45 पात्रों को वृद्धा पेंशन दिया जा रहा है।
- योजना के तहत 10 पात्रों को विधवा पेंशन मिल रहा है।
- प्रधानमंत्री योजना के तहत 1 लोगों को मिला है 40 प्रस्तावित है।