गांव के विकास के लिए पूर्ण रूप से हूँ तत्पर : राजेश


चंदौली। किसी ग्राम पंचायत का विकास गांव के मुखिया यानी ग्राम प्रधान की अगुवाई में ही संभव है। दरअसल, गांव के विकास के लिए सरकार जो धन देती है उसको सही दिशा और ग्राम पंचायत के विकास का कार्य प्रधान पर ही निर्भर करता है।  हमारे अखबार परफेक्ट मिशन द्वारा चलाया जा रहा अभियान ग्रामोदय से देश उदय के तहत परफेक्ट मिशन टीम ने मुलाकात की चंदौली जिले के नियमताबाद ब्लाक के शिवनाथपुर ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव से प्रस्तुत है उनसे बात के प्रमुख अंश......


 



गांव के विकास के लिए जरूरी
गांव के विकास के रूप में शौचालय, नाली खडंजा, पानी, साफ सफाई, पक्के निर्माण होना जरूरी है। इसके साथ ही ग्रामीण किसानों के खेती के लिए सिंचाई की व्यवस्था करना भी प्रधान की जिम्मेदारी होती है। 


प्लास्टिक मुक्त अभियान अच्छी पहल
प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि ये सरकार की बहुत ही अच्छी पहल हैं। प्लास्टिक प्रदूषण की मुख्य वजह हैं और इससे भूमि, पानी और हवा तीनो ही प्रदूषित होते हैं।  स्वच्छ भारत अभियान पर बोलते हुए राजेश ने कहा की इसका उद्देश्य व्यक्ति, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है। और सरकार ने इस पर वाकई बहुत ही अच्छा कार्य किया हैं।  लोगो में भी स्वचछता  के प्रति जागरूकता बड़ी हैं।


चार साल में हुए ये विकास कार्य 
नालियों का निर्माण, इंटरलॉकिंग का कार्य, स्कूल के भवन का मरम्मत कार्य, शौचालय का निर्माण कार्य। सार्वजनिक जगह पर बिजली की व्यवस्था, ग्रामीण और पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था, गांव में पानी पीने के लिए हैंडपंप की व्यस्था, कूड़ा निस्तारण के लिए कूड़ेदान। 


गांव के विकास में पूर्ण रूप से तत्पर रहता हूं। लोगो की समस्याएं सुनता हूँ और उनकी यथासंभव मदद करने की कोशिश करता हूँ। गांव में कई जगह कूड़ेदान की व्यवस्था किया गया हैं जिसे सफाईकर्मी नियमित रूप से उठाते हैं। प्रत्येक सप्ताह गांव के लोगो के साथ मीटिंग करता हूँ और ग्रामीणों की समस्या को निपटारा कराता हूं।