वाराणसी। मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया था। कागजी खानापूर्ति कर लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा कर दिया। हकीकत यह है कि वाराणसी की ज्यादातर सड़कों पर लोग हिचकोले खाने को मजबूर हैं। कुछ सड़कों पर तो अब तक काम भी नहीं कराया गया। वही कई जगह काम शुरू करके वैसे ही छोड़ दिया गया है। जिससे राहगिरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
गड्ढामुक्त सड़कों पर भी नजर