गैस रिफलिंग कर रहे युवक को दबोचा

वाराणसी। सारनाथ बीते कई दिनों से सारनाथ थाना अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध रूप से गैस रिफलिंग किए जाने का मामला सामने आ रहा था। इसी सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम सारनाथ पुलिस और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने लेढ़ूपुर में छापा मारकर एक शातिर अभियुक्त को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार गिरप्तार अभियुक्त के पास से एक मैजिक वाहन के साथ 51 सिलेंडर और एक रिफलिंग यंत्र बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त विक्की दुबे नेवढिय़ा जौनपुर का रहने वाला है। सारनाथ पुलिस ने अभियुक्त आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही हैं।