गंगा नदी के बारे में जानकारी लेने आए वल्र्ड हेरिटेज के छात्र

वाराणसी। चौबेपुर इलाके के गंगा ग्राम ढाका में भारतीय वन्यजीव संस्थान के  कम्यूनिटी अफसर सुनिता रावत ने आई हुई टीम का परिचय कराते हुए साथ डां ए.के भारद्वाज ,पल्लवी, अनुरंजन के साथ वल्र्ड हेरिटेज के विभिन्न राज्यों से आये हुये छात्र व गंगा प्रहरी व गंगा किनारे गांवों से आए हुए महिला समुह को गांव के विकास के व गांव में किस प्रकार से पहले की अपेक्षा बदलाव आया जिसमें समुह सखी ने बताया कि अव हमारे गांवों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ओडिएफ हो गया जिससे हम लोग खुले में सौच करना वन्द हो गया। गांवों में प्रधानमंत्री के चलाये गये विभिन्न योजनाओं का लाभ हर गरिब परिवार तक हो रहा है जिसमें किरन विश्वकर्मा ने बताया कि पहले की अपेक्षा अब गांव के वच्चो ने पढऩे लगे उन्हें सब सुभिदाये मिल रही है और नमामि गंगे प्रोग्राम जब से चला है और हमलोग भारतीय वन्यजीव संस्थान के द्वारा विभिन्न प्रकार से प्रशीक्षण लेकर गंगा प्रहरी के रूप में गंगा में जलिय जिवो व गंगा को  साफ रखने व प्लास्टीक न प्रयोग करने की बात कही।