गरीबो को आवास दिलाना एवं उनके सुख-दुख मे साथ देना ही है मेरे जीवन का लक्ष्य : अमता देवी


वाराणसी। विकास कार्य की बात करते हुए वाराणसी पिण्डरा ब्लाक के घोघरी  ग्राम प्रधान अमता देवी बताती हैं कि पिछले चार साल में प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में टाइल्स कार्य व मरम्मत का कार्य किया गया है। इसके अलावा प्राइमरी पाठशाला का पूरा मरम्मत कार्य और माध्यमिक विद्यालय 300 मीटर नाला का निर्माण, 300 मीटर खंडज़ा मरम्मत का कार्य पिच रोड से 200 मीटर खंडज़ा मरम्मत का कार्य व 230 मीटर नया खंडज़ा निर्माण कार्य 225 मीटर नया खडज़ा कार्य, जल संरक्षण 7 सोखता का निर्माण कार्या कराया गया। वहीं गांव में बच्चों को खेलने के लिए मैदान का व्यवस्था किया गया है जहां बॉलीबाल, कबड्डी व क्रिकेट का आयोजन होता है। 



स्वच्छता पर विशेष जोर 
 
गांव में विकास कार्य व स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया है। इस गांव में 304 शौचालय बनवाया गया है और 50 प्रस्तावित है। इसके साथ ही गांव के लोगों को पॉलिथिन के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाता है जिससे पॉलिथिन का प्रयोग बंद हो। वहीं गांव में 8 डस्टवीन लगा है और सफाईकर्मी नियमित रूप से कूड़ा उठाने आते हैं। 



अन्य विकास कार्य 



  • गांव में 5 पीस रिबोर कराया गया है।

  • गांव में 82 हैंडपंप का मरम्मत कराया गया है।

  • गांव मं 5 नये तालाब का मरम्मत का कार्य हुआ है।

  • स्ट्रीट लाइट 3 पीस लगवाया गया है।

  • मुख्यमंत्री आवास के तहत 72 पात्रों को मिला है।

  • प्रधानमंत्री आवास के तहत 25 बना है 72 प्रस्तावित।

  • गांव में 55 पात्रों को वृद्धा पेंशन मिल रहा है।

  • गांव में 12 पात्रों को विधवा पेंशन मिल रहा है।

  • गांव में 3  पात्रों को विकलांग पेंशन मिल रहा है।

  • स्वास्थ्य केन्द्र पर मरम्मत कार्य कराया गया है।

  • उज्जवला के तहत 90 पात्रों को कनेक्शन मिला है 50 प्रस्तावित है।