वाराणसी। देव दीपावली पर घाटों पर आये लोगों द्वारा जाते समय घाटों पर फैलाये गये गदंगी व कूड़े कचरे को ग्रामीण क्षेत्र डाफी में स्थित मां शारदे पब्लिक स्कूल के बच्चों ने समाज को आइना दिखाते हुए घाटों की सफाइ की। दर्जनों की संख्या में बुधवार की सुबह अस्सी घाट पर पहुंचे बच्चों ने अस्सी घाट, गंगा महल घाटों की सफाई की। इस दौरान घाट पर चारों तरफ बिखरे दीया, फूल-माला, कूड़ा-कचरा को हाथों से उठाया और झाड़ू लगाकर सफाई। मां शारदे पब्लिक स्कूल व जागृति फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे मां शारदे पब्लिक स्कूल के निदेशक शिव पूजन पाठक ने कहा कि गंगा व उसके घाटों की सफाई सिर्फ नगर निगम के भरोसे से नहीं हो सकती। इसके लिये हम सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा।
जब तक मां को प्रदूषण मुक्त कराने के लिये देश का एक-एक नागरिक आगे नहीं आयेगा गंगा साफ नहीं होंगी। जागृति फाउण्डेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने कहा कि हर बार देव दीपावली पर लाखों लोग गंगा घाटों पर आते है और गंदगी करके चले जाते है। यहां तक की घाटों पर आयोजन करने वाले लोग भीआयोजन कर घाट पर गंदगी करके चले जाते है। ये लोग मंच पर तो गंगा की खूब सफाई की बातें करते है और आयोजन समाप्त होते ही गायब हो जाते है। सफाई अभियान में शामिल देव भूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन:, देहरादून के शिवम वर्मा ने कहा गंगा की सफाई के लिये सबको आगे आना होगा। सबके प्रयास से ही गंगा साफ होगी। सफाई अभीयान में मां शारदे पब्लिक स्कूल के दर्जनों बच्चे शामिल थे।