वाराणसी। नवागत मुख्य विकास अधिकारी एम नागराज का वाराणसी आगमन पर ग्राम पंचायत अघिकारी संघ के जनपद शाखा वाराणसी के पदाधिकारी गण द्वारा स्वागत एवं मुलाकात की गयी। भेंट करने वालों में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मनबोध लाल, जिलाध्यक्ष सीताराम, महामंत्री हरिवंश सिंह, उपाध्यक्ष अंकित कुमार चौबे,कमलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत अघिकारी संघ ने नवागत सीडीओ से की भेंट