वाराणसी। बड़ागांव चर्चित साली हत्याकांड का खुलासा करने के मामले में अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा थानाध्यक्ष बड़ागांव संजय कुमार सिंह को स्मृति चिह्न देकर माल्यार्पण करते हुए नागरिक अभिनंदन किया गया। बता दें कि बडागाँव थानाक्षेत्र के प्रयागपुर गांव में एक युवक द्वारा अपनी ही साली से शादी कर उसकी हत्या करने के बाद लाश को शौचालय के सेफ्टी टैंक में गाड़ दिया गया था। घटना के तेरह माह बाद थानाध्यक्ष बड़ागांव ने साली का नर कंकाल बरामद करते हुए घटना का खुलासा किया तथा हत्या मे लिप्त पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस खुलासे से प्रभावित होकर उपरोक्त संघ के अध्यक्ष रफीक अंसारी एवं क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों द्वारा गुरुवार को थानाध्यक्ष का अभिनंदन किया गया।
हत्याकांड के खुलासे पर किया सम्मानित