जौनपुर। फैजाबाद-जफराबाद रेलखंड के बेलवाई स्टेशन के समीप क्रासिग पर बुधवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इसकी वजह से ट्रेन दो घंटे खड़ी रही। ट्रैक पर ट्रेन होने की वजह से कई अन्य ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। उधर, क्रासिग बंद होने से सडक़ पर भी दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। शाहगंज से दूसरा इंजन मंगाने के बाद ट्रेन को प्लेटफार्म पर लाया गया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। ट्रेनों की लेटतलीफी से यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। वाराणसी जा रही बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस का इंजन तकनीकी खामी की वजह से एकाएक फेल हो गया। इंजन फेल होने की वजह से कलान-दोस्तपुर व फैजाबाद-जफराबाद रेलखंड पूरी तरह बाधित हो गया। चालक ने इंजन खराबी की सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने शाहगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन भेजकर बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को बेलवाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगवाया।
इंजन फेल होने से दो घंटे खड़ी रही वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस