जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो मे जमकर हुई लाठी-डन्डा व चाकूबाजी
वाराणसी। बीते शाम थाना बडागांव क्षेत्र के जमालपुर गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो मे जमकर लाठी डन्डा चाकूबाजी हुई जिसमे दोनो पक्षो से पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये ग्रामीणो के सूचना पर बडागांव पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलो को बाबतपुर स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ पर गंभीर रुप से घायल दो लोगो को बनारस रेफर कर दिया गया घटना के सन्दर्भ में बड़ागाँव पुलिस ने बताया कि जमालपुर निवासी बिहारी राम तथा सोमारु राम सगे भाई है और दोनो मे रास्ते का विवाद विगत कई वर्षों से चला रहा है। 

       इसी विवाद को लेकर बीते शाम दोनो पक्षो मे कहासूनी होने लगी तथा विवाद इतना बढ गया कि देखते देखते दोनो पक्षो मे लाठी डन्डा और चाकू बाजी शुरू हो गयी जिसमे सोमारू की तरफ से अमरजीत और निशा को गंभीर चोटे आई जबकि बिहारी के पक्ष से ओमप्रकाश जयप्रकाश,तथा प्रिया को गंभीर चोटे आई सभी घायलो का नजदीक के निजी चिकित्सालय मे इलाज हेतू ले जाया गया जहाँ से अमरजीत व ओमप्रकाश की हालत गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया ।बडागांव पुलिस ने बिहारी के तहरीर पर सोमारु,अमरजीत,निशा,उषा, मनोरमा के खिलाफ धारा 323,147,148,342 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है वही दूसरे पक्ष से समाचार लिखे जाने तक कोई भी तहरीर नही मिल पाई थी।