भदोही। भारतीय कम्युनिस्ट पार्र्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जन समस्याओं को लेकर ज्ञानपुर तहसील परिसर में आवाज बुलंद की। बिजली दरों में की गई मूल्यवृद्धि सहित ठेका खेती के निर्णय को वापस लेने की मांग की। तहसीलदार को पत्रक सौंपा। दोपहर में तहसील पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच रामचंद्र पटेलए हीरालाल यादव व मंत्री परिषद के सदस्य इंद्रदेव पाल ने कहा कि बिजली के मूल्य में की गई वृद्धि से गरीबोंए किसानों की दिक्कत बढ़ गई है। साथ ही बिजली चोरी के नाम पर उत्पीडऩ भी किया जा रहा है। इसके साथ ही ठेका खेती का निर्णय लेकर शासन किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। इसे भी वापस लिया जाना चाहिए। वर्षा से बर्बाद फसल का मुआवजा देने नए मोटर एक्ट को रद् करनेए आवास हीनों को आवास आवंटित करने आदि की भी मांग उठाई गई। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया कि भाजपा सरकार युवाओं, गरीबों, किसानों की विरोधी है। प्रदर्शन में जगन्नाथ मौर्य, प्रेमबहादुर, रामलाल यादव, कैलाशनाथ बिद, रमापति यादव आदि थे।
जन समस्याओं को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने बुलंद की आवाज