वाराणसी। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का लाभ दिलाने के लिए हर विभाग अपने स्तर से अधिक से अधिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पंजीकृत करे। इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। उक्त बातें जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विकास भवन सभागार में योजना की प्रगति की समीक्षा करते समय कही।
अब तक वाराणसी में केवल 8529 पंजीकरण ही किये जाने की जानकारी पर उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि वे जागरुकता अभियान चलाएं तथा शिविर लगा कर नामांकन करायें। श्री शर्मा ने उद्योग, हथकरघा, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, कृषि, विकास व अन्य सम्बन्धित विभाग सहित विभिन्न व्यापारी संगठनो तथा एनजीओ के द्वारा एक माह में कम से कम डेढ़ लाख रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य दिया। उन्होंने बताया कि मोची, नाई, भवन श्रमिक, सफाई कर्मी, कूड़ा बिनने वाले, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, किसान सहायक, मनरेगा मजदूर,भट्ठा श्रमिक सहित ऐसे छोटे व्यापारी जिनका वार्षिक टर्न ओवर डेढ़ करोड़ तक हो इस प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना का लाभ उठा सकते है। पात्रता की शर्तें दोनों योजनाओं में समान हैं।
व्यापारियों की योजना अंशदायी है। आयु के आधार पर 55 से 200 रुपये तक अंशदान प्रतिमाह देना होगा तथा केन्द्र सरकार भी उतना ही धनराशि उनके पेंशन खाते में जमा करेगी। इस योजना के लिए असंगठित क्षेत्र के 16 से 40 वर्ष के ऐसे श्रमिक जिनकी मासिक आय 15000 हजार या कम है वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। ऐसे लोग जो संगठित क्षेत्र, ईपीएफ, एनपीएस, ईएसआईसी के सदस्य तथा आयकर दाता न हों। आधार कार्ड तथा बचत बैंक खाता-जनधन खाता आईएफएससी कोड के साथ लाना होगा। नामांकन के लिए निकटतम जन सुविधा केन्द्र पर सम्पर्क करना होगा। पंजीकृत होने पर जन सुविधा केन्द्र से ही श्रम योगी पेंशन खाता नम्बर वाला कार्ड दिया जाएगा। 60 वर्ष की आयु हो जाने पर तीन हजार रु पये प्रति माह पेंशन मिलेगी। विभिन्न स्थानो पर लगने वाली श्रमिक मण्डी स्थलों पर ही जन सुविधा केन्द्र का कैम्प लगवा कर श्रमिकों का नामांकन करने का निर्देश। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित दो अन्य बीमा योजनाओं के लिए भी लोगों को अवेयर करने तथा लाभार्थियों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराये जाने के निर्देश दिये।
जन उपयोगी योजनाओं के प्रति करें जागरूक, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना सहित अन्य योजनाओं की डीएम ने ली जानकारी