आजमगढ़। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी नागेन्द्र सिंह द्वारा सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में झण्डारोहण कर किया गया।
इस खेल प्रतियोगिता में तहसील सदर, मार्टीनगंज, लालगंज, फूलपुर, मेंहनगर, निजामाबाद, बूढ़नपुर, सगड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर समस्त तहसील के छात्र/छात्राओं द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व तहसील मेंहनगर के छात्र/छात्रों द्वारा किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबाल, कबड्डी, भारोत्तोलन (पुरूष एवं महिला) का छात्र/छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किया गया।
800 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में मिथिलेश यादव तरवाॅ प्रथम, सर्वेश यादव अजमतगढ़ द्वितीय, अमित पटेल कोयलसा तृतीय। 800 मीटर दौड़ महिला वर्ग में किरन वर्मा कोयलसा प्रथम, शकुन्तला निषाद कोयलसा द्वितीय, सबरमती सठियांव तृतीय। 3000 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में सुजीत राजभर तरवाॅ प्रथम, अरविन्द यादव रानी की सराय द्वितीय, सर्वेश यादव अजमतगढ़ तृतीय। 300 मीटर दौड़ महिला वर्ग में किरन वर्मा कोयलसा प्रथम, शकुन्तला निषाद कोयलसा द्वितीय, आसमीता कोयलसा तृतीय। 400 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में मोजम्मिल खान पल्हनी प्रथम, सत्यम पल्हनी द्वितीय, विशाल तिवारी बिलरियागंज तृतीय। 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में करिश्मा वर्मा कोयलसा प्रथम, गुंजन पटेल कोयलसा द्वितीय, शालू चैरसिया कोयलसा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इसी के साथ ही वालीबाल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में विकास खण्ड अजमतगढ़ प्रथम, महराजगंज द्वितीय तथा कोयलसा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में कभी भी पराजय का भाव नही होना चाहिए, बल्कि अपनी बेहतर क्षमता के आधार पर अपना स्थान बनाना चाहिए, हमें अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्य में लगाना चाहिए। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों का कभी-कभी दुरूपयोग भी किया जाता है, इसलिए खिलाड़ियों को अपने क्षमता को सही दिशा में लगाना चाहिए। आगे जिलाधिकारी ने कहा कि खेल के द्वारा भी सरकारी नौकरी में छूट प्राप्त है। खेल का हमारे सांस्कृतिक, सामाजिक तथा व्यक्तिगत जीवन में विशेष महत्व है, हम सभी लोगों को खेल का हमेशा जीवन्त रखना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन बृजेश कुमार राय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर खेल निदेशक मुद्रिका पाठक, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विरेन्द्र कुमार सिंह, चन्द्रजीत यादव, जय प्रकाश सिंह, सतीश सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, संजय सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र प्रताप अस्थाना, राजनरायन प्रसाद आदि उपस्थित रहे।