जनसमस्या सुन भड़के नगर आयुक्त, सारनाथ में नगर निगम की ओर से लगाया गया जन चौपाल

वाराणसी। नगर निगम की ओर से मंगलवार को सारनाथ स्थित चौखंडी स्तूप के सामने वाहन स्टैंड में जन समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण के लिए जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद अजय जैन ने क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं की झड़ी लगाने पर नगर आयुक्त भड़क उठे। जनचौपाल में ही दोनों के बीच विकास कार्याें के मुद्दे पर तीखी झड़प भी हुई। किसी तरह मामले को शांत कराया गया। इस मौके पर क्षेत्र की जनता ने अपनी-अपनी समस्याओं को दर्ज कराया। 


      सारनाथ में लगे इस जनसमस्या चौपाल में गरीबों के निर्मित मकानों में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने, सीवर समस्या, पेयजल सप्लाई, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, जन्म-मुत्यु पंजीकरण, गृहकर नामांतरण व कर निर्धारण सम्बंधित शिकायतें आई।  क्षेत्र के कालोनियां और गांवों में पेयजल और सीवर की समस्या लम्बे समय से व्याप्त है। वहीं, शिकायतों के त्वरित निस्तारण की बजाए संबंधित विभागों को संपूर्ण समाधान दिवस की तरह ही शिकायती प्राथना पत्र सौंप दिए गए। इस दौरान नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कार्य में लापरवाही और होमवर्क पूरा न करने पर सम्बंधित तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिए। उन्होंने तमाम कार्य को विस्तृतकारी योजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। जन सुनवाई में आए सभी समस्याओं को नगर आयुक्त ने संबंधित विभागों को सूचीबन्द करके 10 दिनों के अंदर निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया।


       इसके बाद नगर आयुक्त ने समस्या की हकीकत जानने के लिए सारनाथ क्षेत्र के कई कालोनी, गांवों में औचक निरीक्षण के लिए निकल पड़े। जन चौपाल में नगरआयुक्त गौरांग राठी, अपर नगर आयुक्त, जितेंद्र तिवारी, अंकिता गुप्ता, प्रमोद कुमार मौर्य, पूर्व पार्षद अजय जैन, पार्षद पति सुरेन्द्र राजभर के साथ क्षेत्र की जनता की भीड़ उमड़ी रही।