जनता के बीच रहकर करेंगे गांव का विकास: रमाशंकर यादव


मिर्जापुर। किसी गांव की विकास में प्रधान का अहम रोल होता है। गांव के कार्य को पूर्ण रूप से सकार करने में ग्राम प्रधान अपनी जिम्मेदारी निभाता है। गांव की सडक़े, बिजली, पानी, नालियां, और स्वच्छता में ग्राम प्रधान अपनी जिम्मेदारी निभाता है। ऐसे में सिटी विकास खंड भटौली ग्राम सभा के ग्राम प्रधान रमाशंकर ने बताया कि वह अपने गांव में पिछले चार साल में  73 आवास का निर्माण किया जा चुका है। इसके अलावा 230 शौचालय का निर्माण कराया। इसके अलावा 200 मीटर तक इंटरलाकिंग इट लगवाकर लोगों को कीचड़ से निजात दिलाया। इसके अलावा गांव के स्वच्छता पर जोर देते हुए 60 कूड़ेदान भी लगवाया।  जिससे इस गांव में प्रतिदिन कूड़ा उठाने के लिए प्रतिदिन कर्मचारी आते हैं।