चंदौली। विगत दिनों पूर्व थाना चकिया क्षेत्र में बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर के पास बैरा जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था जिसकी पहचान की कार्रवाई प्रचलित की गई वहीं मृतक की शिनाख्त मुरारी राम थाना सकलडीहा जनपद चंदौली के रूप में हुई जिसके संबंध में थाना चकिया पर मृतक के पुत्र अक्षय कुमार की सूचना पर मामला दर्ज किया गया था जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक चकिया संतोष कुमार राय द्वारा गहनता से प्रारंभ की गई विवेचना के मध्य इस घटना में राजेंद्र प्रसाद निवासी जनपद चंदौली, राजनाथ निवासी जनपद चंदौली, विशाल निवासी जनपद चंदौली की सनी सनलित्ता प्रमाणित हुई बताया जाता है कि मृतक मुरारी राम, राजेंद्र प्रसाद व राजनाथ तीनों आपस में मित्र थे मुरारी राम के माध्यम से काफी लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपया राजेंद्र प्रसाद व राजनाथ द्वारा लिया गया था।
मृतक मुरारी राम द्वारा पैसों को वापस देने की मांग लगातार की जा रही थी राजेंद्र व राजनाथ द्वारा पैसे वापस नहीं किए जा रहे थे मुरारी राम के माध्यम से लिए गए पैसे को वापस ना करना पड़े और मामले को हमेशा के लिए समाप्त किए जाने के उद्देश्य राजनाथ व राजेंद्र प्रसाद दोनों मिलकर ईटो से मारकर मुरारी राम की हत्या कर शव को बैरी जंगल में छिपा दिए वहीं मृतक के मोपेड वाहन को अभियुक्त विशाल के द्वारा घटना के बाद छिपाने का काम किया गया विशाल को पुलिस ने दिन शुक्रवार को रेलवे स्टेशन मझवार चंदौली से गिरफ्तार कर लिया वही राजेंद्र प्रसाद भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया राजनाथ की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयास कर रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में संतोष कुमार राय प्रभारी निरीक्षक चकिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।