इण्टरनेशनल प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर में पहुंचने वाले जौनपुर के शुभम यादव।
जौनपुर। सैयद मोदी इण्टरनेशनल बैडमिण्टन चैम्पियनशिप 2019 में जौनपुर के शुभम यादव प्री क्वार्टर में प्रवेश कर लिये जिसकी जानकारी होने पर परिवार सहित जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। 26 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में शुभम यादव व सिद्धार्थ का सामना अब चाइनीस ताइपे के खिलाड़ियों से होगा जिनकी वर्ल्ड रैंकिंग 15 है। इस बाबत पूछे जाने पर शुभम यादव का कहना है कि बहुत ही अच्छे मुकाबले खेलने को मिल रहे हैं।
यहां और बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। इस प्रतियोगिता में रियो ओलम्पिक चैम्पियन कैरोलिना मरीन, चाइना, चाइनीस, ताइपे, मलेशिया, थाईलैण्ड, रसिया, इंग्लैण्ड, कनाडा सहित तमाम देशों खिलाड़ी आये हैं। शुभम ने कहा कि यहां पर अपना अच्छा प्रदर्शन करके वह उत्तर प्रदेश के साथ पूरे भारत देश का नाम रोशन करना चाहता है।