जीपीएफ में घोटाले को लेकर किया प्रदर्शन


जौनपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने बुधवार को जीपीएफ घोटाले को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिसमें ऊर्जा के क्षेत्र में अवर अभियंताओं, अभियंताओं एवं कार्मिकों के भविष्य निधि के असुरक्षित निवेश के कारण उत्पन्न स्थिति का समाधान कराए जाने की मांग की।
  प्रमुख मांगों में ऊर्जा निगम में कार्यरत कार्मिकों के जीपीएफ एवं सीपीएफ ट्रस्ट में धनराशि की हुई कटौती के विरुद्ध उनके देयक राशि की सुरक्षा की गारंटी प्रदान किए जाने के लिए राजाज्ञा पत्र जारी कराने, ट्रस्ट संचालन नियमों के विपरीत किए जाने, ट्रस्ट नियमों की अनदेखी कर कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई के साथ खिलवाड़ करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने, ट्रस्ट के पारदर्शी संचालन हेतु ट्रस्ट के नियमों के तहत साफ-सुथरा बोर्ड आफ ट्रस्ट के पुनगर्ठन करने की मांग की। इसके अलावा सरकार का आह्वान किया कि ऊर्जा निगमों के भविष्य निधि ट्रस्ट में जीपीएफ, सीपीएफ, ईपीएफ में वर्तमान में उपलब्ध धनराशि की अद्यतन स्थिति का श्वेतपत्र जारी किया जाए।
  संगठन के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाए। प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष प्रदीप कुमार अवधेश कुशवाहा, मनीष यादव आतिश कुमार, संतोष कुमार, निर्भीक कुमार भारती आदि थे।