जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक के तत्वाधान में नगर के एक होटल में आने वाले सत्र के अध्यक्ष के लिए चुनाव संस्थापक अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता की और संस्था अध्यक्ष श्याम जी की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन बैंकर जी के देखरेख में संस्था के सभी सदस्यों के बीच चुनाव चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें जेसीआई जौनपुर क्लासिक की अध्यक्षता के लिए दो जेसी सदस्यों का नामांकन हुआ था। दोनों प्रत्याशियों का संस्था के प्रति आने वाले वर्ष में कार्यक्रम और संस्था हित में कार्यो को देखते हुए संस्था द्वारा जेसी अजय गुप्ता जी को आने वाले सत्र के लिए अध्यक्ष घोषित किया गया। संस्था के सभी सदस्यों ने नए अध्यक्ष का स्वागत माल्यार्पण कर किया साथ ही आने वाले सत्र के लिए सचिव जेसी सुजीत अग्रहरि जी व कोषाध्यक्ष जेसी राज कुमार कश्यप जी को चयनित किया गया।
संस्था के सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर आने वाले सत्र के टीम को बधाइयां व शुभकामनाएं प्रदान की चुनाव चयन प्रक्रिया में संस्था के सम्मानित सदस्य जेसी आशीष चैरसिया, मनीष गुप्ता, राजेश अग्रहरी, विष्णु सहाय, प्रदीप सेठ, हसन अब्बास, संजीव साहू, राजीव साहू, शिरीष गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव, अविनाश गोयल, अभिताश गुप्ता, श्रवण कुमार, शिवम सिंह, कार्तिक सेठी, राजेश गुप्ता, राजेश किशोर, अमित पांडे, मनीष गुप्ता, सचिन सोनी, यस बैंकर, योगेश साहू, राजकुमार कश्यप, अमित जयसवाल, प्रदीप उपाध्याय, अरुण केसरी, बालकृष्ण साहू, आदि सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव जेसी शुभम गुप्ता जी द्वारा सभी को धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।