झूठे शव की सूचना पर हलकान रही पुलिस

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बिल्ली रेलवे स्टेशन के पूर्व बोरे में झूठे शव की सूचना मिलने पर  चोपन ,डाला व पीआरबी पुलिस हलकान रही।मौके पर पंहुची पुलिस द्वारा काफी छानबीन के बाद झुठी सुचना देने वाले पीआरबी पुलिस के कालर को गिरफ्तार कर लिया गया।
      पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह सात बजे देवीदयाल राम पुत्र झिंगई प्रसाद निवासी बिल्ली द्वारा पीआरबी 112  नंबर पर झूठी सूचना दी गई कि बिल्ली रेलवे स्टेशन के पूर्व बोरे में भरकर एक शव फेंका गया है।सुचना को सत्य मानकर मौके पर पीआरबी पुलिस चोपन थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह पंहुच गए। पुलिस टीम ने बोरे में भरे शव को काफी देर तक तलाश किया लेकिन कंही कुछ नहीं मिला।इस संबंध में चोपन थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह  ने कहा कि उक्त व्यक्ति ने पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने का काम किया है झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति का चालान कर दिया गया।