मीरजापुर। दीवानी कचहरी परिसर में गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मल्टी प्रोडक्ट कैंप का उद्घाटन किया गया। जनपद न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार सिंह ने इस शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। भारतीय स्टेट बैंक की सिविल कोर्ट शाखा के प्रबंधक अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिला जज की अनुमति से आम ग्राहकों के लिए यह शिविर लगाया गया। जहां पर भारतीय स्टेट बैंक के एसबीआइ लाइफ, एसबीआइ म्युचुअल फंड, एसबीआइ जनरल, एसबीआइ का?ड्र्स के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इन्होंने अपने उत्पाद के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी दी व जागरुकता बढ़ाने का कार्य किया। इस कार्यक्रम की सराहना जिला जज ने भी की। वहीं शाखा प्रबंधक अरुण कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि पहले ग्राहक बैंक के पास जाते थे, लेकिन अब बैंक खुद ग्राहकों के पास पहुंच रहा है।
जिला जज ने किया एसबीआइ मल्टी प्रोडक्ट कैंप का उद्घाटन