कार के धक्के बाइक सवार घायल, हालत गंभीर
 

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी जौनपुर मार्ग पर स्थित विन्दा मोड़ के पास मंगलवार को सायँ साढ़े 5 बजे इनोवा कार का टायर फटने से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।


     बताया जाता जौनपुर के अटहनु लहंगपुर निवासी श्रीराम यादव 25 वर्ष अपने पड़ोसी बृजेश यादव के साथ बाइक से फूलपुर बाजार से घर लौट रहा था। तभी विन्दा मोड़ के पास सामने से आ रही इनोवा कार का अगला पहिया बर्स्ट कर गया। जिससे कार असंतुलित होकर दाहिने तरफ जाकर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस से पिंडरा पीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बाइक सवार के हाथ व पैर में गंभीर चोट आयी है। जिसमे से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।