मीरजापुर। चुनार कार्तिक पूर्णिमा की शुक्ल पक्ष की शुभ घड़ी सोमवार अद्र्धरात्रि से शुरू हो गई। जिसके बाद चुनार के बालूघाट स्थित गंगा तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ पतित पावनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा घाट पर दूर-दूर तक हर-गंगे के उद्घोष गूंज रहे थे और हर डुबकी के साथ हल्की ठंड की सिसकारी गूंज रही थी। सदानीरा मां गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान कर परिवार की खुशहाली की कामना की और अगले वर्ष पुन: आने का संकल्प लेकर अपने घरों को रवाना हो गए। भोर से शुरू हुए स्नान का क्रम मंगलवार को दोपहर तक अनवरत जारी रहा। आस्था से लबरेज स्त्री, पुरुष, बच्चे बूढ़े श्रद्धालुओं को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चुनार नगर के हर मार्ग का अंत बालूघाट पर ही जाकर हो रहा है। कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर मंगलवार को आस्था के सैलाब ने बालू घाट स्थित गंगा तट पर मां गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाई। मां गंगा के जयकारे के बीच अनुमान के मुताबिक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। कार्तिक महीने की पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है और पुण्य प्राप्ति के लिए लोग गंगा में डुबकी लगाने के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना भी करते हैं। सोमवार शाम से ही आसपास के ग्राम्यांचल सहित सोनभद्र जनपद से भी भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचने प्रारंभ हो गए थे। जिनका क्रम मंगलवार को दोपहर तक चलता रहा। प्रशासन द्वारा गंगा में सुरक्षा की ²ष्टि से बांस बल्ली के सहारे बैरिकेडिग की गई थी जिसके आगे स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं को मनाही थी। स्नान के बाद लोगों ने अन्नदान भी किया। इस दौरान एडिशनल एसपी एके सिंह, सीओ हितेंद्र कृष्ण, कोतवाली राजीव कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी कमल टावरी बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी बल के साथ चक्रमण करते देखे गए।
कार्तिक पूणिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा में डुबकी