सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव में बृहस्पतिवार की सुबह 8 बजे कीटनाशक के सेवन युवक अचेत हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अब्दुल रसीद खान 24 पुत्र काशिम खान निवासी हरपुरा की कुछ दिन पहले एक सडक़ दुर्घटना हुआ था ।इसके बाद से युवक मानसिक तनाव में रहने लगा था मानसिक तनाव में ही युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया इससे युवक अचेत हो गया । अचेतावस्था में परिजनों ने आनन फानन में युवक अब्दुल को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है ।
कीटनाशक के सेवन से युवक अचेत