खनन और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 8 वाहन सीज


सकलडीहा। डीएम और एसपी की संयुक्त निर्देश पर खनन और कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को सुबह अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक ओवर लोड बालू लदी ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 8 वाहन को सीज कर दिया गया। 6 वाहन स्वामियों द्वारा भंडारन का कागजात दिखाने पर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। संयुक्त कार्रवाई से बालू कारोबारियों में खलबली मच गया। शासन की निर्देश पर ओवर लोड वाहनों के  खिलाफ कार्रवाई को लेकर सख्त निर्देश है। इस क्रम में परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सुबह ओवर लोड बालू लदी बोगा और ट्रैक्टरों के धड़ल्ले से आने की सूचना पर खनन और कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 14 वाहनों को पकड़ा। 6 वाहन स्वामियों द्वारा कागजात दिखाने पर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया।


      वही 8 वाहनों का कागजात प्रस्तुत न करने पर सीज कर दिया गया। विभागीय कार्रवाई से वाहन स्वामियों में खलबली मच गया। इस बाबत सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि शासन की निर्देश पर ओवर लोड वाहनो के खिलाफ कार्रवाई की  जा रही है। संयुक्त छापेमारी में खनन अधिकारी अरविंद कुमार, केातवाल रहमतुल्ला खां, कस्बा प्रभारी बाबूराम, रामनयन यादव, अजय त्रिपाठी, राजेश सिंह, जयकरन सरोज सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।