खेलकूद प्रतियोगिता में धरहरा न्याय पंचायत बना चैम्पीयन


चंदौली। शिक्षा विभाग की ओर से नईबाजार में हो रही ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता में धरहरा न्याय पंचायत कुल 116 अंक अंक पाकर आल ओवर खेल कूद प्रतियोगिता में चैम्पियन का खिताब जीता। वही 69 अंक पाकर पौरा न्याय पंचायत की विद्यालय के छात्र दूसरा और 66 अंक पाकर खगवल न्याय पंचायत तीसरे स्स्थान पर रहे। अंत में सभी विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय खेल कूद की प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर नई बाजार में करायी गयी। प्राथमिक बालक वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर की दौड़ तथा लम्बीकूद में छात्र रितिक प्राथमिक विद्यालय शिवपुर का प्रथम स्स्थान हाासिल किया। बालिका वर्ग  बर्थरा खुर्द (खगवल)की छात्रा अर्चना ने ब्यक्तिगत चैम्पियनशीप हासिल किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालक वर्ग में 200, व 600 मीटर की दौड़ में प्रथम तथा 400 की दौड़ में  फरसंड के कमलेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में 100 मीटर,200 मीटर तथा लम्बीकूद में जमुनीपुर(दिघवट)की छात्रा वैशाली यादव ने प्रथम स्थान हासिल कर व्यकिगत चैम्पियन का खिताब हासिल किया।


    प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित प्राथमिक बालक वर्ग के लम्बीकूद में बरठी  के रितिक ने तथा कबड्डी में धौरहरा एवं खो-खो में खगवल न्याय पंचायत ने बाजी मारी।बालिका वर्ग 400 मीटर की दौड़तथा कबड्डी,खो-खो में भी  में अर्चना खगवल ने जीत हासिल किया। पूर्व माध्यमिक बालक वर्ग की लम्बीकूद तथा गोला प्रक्षेप में सूरज पौरा,चक्र प्रक्षेप में मनीष डेढ़ावल(सलेमपुर),बालीबाल में दिघवट,योगा मे बरठी,बैडमन्टिन में धूसखास,कबड्डी में पौरा तथा खो-खो में धौरहरा न्याय पंचायत ने जीत  हासिल किया। बालिका वर्ग के लम्बीकूद में वैशाली दिघवट,उँचीकूद में पूजा पौरा,गोला फेंक में अमृता दिघवट,चक्र प्रक्षेप में कीर्ति डेढ़ावल(सलेमपुर),बैडमिंटन में धूसखास,कबड्डी में पौरा तथा खो-खो में खगवल न्याय पंचायत ने जीत दर्ज करायी। प्रतियोगिता के पश्चात विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने शुभ कामना देते हुए पुरस्कृत किया।


     इस अवसर पर डा. देवेन्द्र प्रताप यादव,अशोक सिंह,जय नारायण यादव,ब्लाक व्यायाम शक्षिक राजेन्द्र सिंह, चंद्रशेखर आजाद,रवि पाठक, जलील अहमद, लालब्रत यादव, शिवा जी सिंह, अरुण रत्नाकर, धर्मराज,राम दुलारे, दीनदयाल, राम करन  यादव, सरोज राही,राम बचन पाल,संजय शर्मा,शिव कुमार,चंद्र शेखर सिंह,ज्ञान प्रकाश,जयशंकर सिंहआदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जे.पी.रावत ने किया।